उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में गदेरे में बहे युवक का पांच दिन बाद मिला शव - youth dead body found

Youth Dead Body Found अल्मोड़ा के कसाण बैंड के पास गदेरे में बहे युवक का शव मिल गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बीते दिनों युवक गदेरा पार करते समय बह गया था और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाए हुई थी.

Youth Dead Body Found
अल्मोड़ा में गदेरे में बहे युवक का शव बरामद (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2024, 9:02 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 9:13 AM IST

अल्मोड़ा:जिले के धौलछीना में कसाण बैंड के पास गदेरे में बहे युवक का पांच दिन बाद शव बरामद हुआ है. पुलिस, राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश के लिए लगातार सर्च अभियान चलाए हुए थी. ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक शव को देखे जाने के बाद पुलिस को उसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले उसकी शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बीते शनिवार काे बेरीनाग के बुडेरा गांव निवासी शंभू राम (25 वर्ष) पुत्र पुरन राम हल्द्वानी से अपने घर बेरीनाग को जा रहा था. कसाण बैंड के पास रोड बंद होने से वह गदेरे को पार कर शॉट रास्ते से जाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान वह फिसल कर गदेरे में गिर गया. गदेरे में पानी का बहाव बहुत तेज था. वह पानी के तेज बहाव में बह गया. उसके साथ एक व्यक्ति और था, जिसने इसकी सूचना अपने क्षेत्र की पुलिस को दी. जिसके बाद इसकी सूचना धौलछीना थाने को दी गई. युवक के गदेरे में बह जाने की सूचना पर पुलिस, राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

वहीं पानी का बहाव कम हाेने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक शव को देखा, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी ने बताया कि गदेरे में बहे युवक शंभू राम पुत्र पूरन राम जो बेरीनाग के बुडेरा गांव का रहने वाला था, उसका शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है.

पढ़ें-अल्मोड़ा के कसाण बैंड गदेरे में बहा युवक, पुलिस और एसडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Last Updated : Sep 20, 2024, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details