दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

काली कमाई और बेनामी चंदा, भाजपा का सिर्फ यही रह गया धंधा: भारतीय युवा कांग्रेस - Youth Congress Protest - YOUTH CONGRESS PROTEST

चुनावी बॉन्ड योजना के तहत कथित अवैध धन संग्रह को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री से इस्तीफे की मांग की.

delhi news
कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2024, 8:03 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में चुनावी बॉन्ड योजना के तहत कथित अवैध धन संग्रह को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय वित्त मंत्री से इस्तीफे की मांग की. भारतीय युवा कांग्रेस के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री के इशारे पर निर्मला सीतारमण वसूली रैकेट चला रही है. भाजपा ने चुनावी बॉन्ड की साजिश के जरिये पैसे ऐंठने के लिए चार तरीकों का इस्तेमाल किया है. इसके तहत प्रीपेड रिश्वत, पोस्टपेड रिश्वत, छापे के बाद रिश्वत और फर्जी कंपनियों के माध्यम से वसूली की गई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस साजिश के जरिए ‘लोकतंत्र को कमजोर करने’ का कार्य किया है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है. उदय भानु चिब ने कहा कि काली कमाई और बेनामी चंदा भाजपा का सिर्फ यही धंधा रह गया है. चुनावी बॉन्ड योजना से संबंधित शिकायत के बाद बेंगलुरु की एक अदालत के निर्देश पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसमें आरोपी नंबर-1 देश की वित्त मंत्री हैं. इसलिए हम यह मांग करते हैं कि वो राजनीतिक, नैतिक और न्यायिक रूप से तुरंत इस्तीफा दे.

कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)

आज भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया और निर्मला सीतारमण से इस्तीफे की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम शर्मा समेत अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: धर्मांतरण के विरोध VHP ने DM ऑफिस में किया हनुमान चालीसा का पाठ, पैसे देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

ये भी पढ़ें:हरित कलश यात्रा के लिए नहीं मिली अनुमति, मंत्री गोपाल राय ने जताई नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details