नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में चुनावी बॉन्ड योजना के तहत कथित अवैध धन संग्रह को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय वित्त मंत्री से इस्तीफे की मांग की. भारतीय युवा कांग्रेस के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री के इशारे पर निर्मला सीतारमण वसूली रैकेट चला रही है. भाजपा ने चुनावी बॉन्ड की साजिश के जरिये पैसे ऐंठने के लिए चार तरीकों का इस्तेमाल किया है. इसके तहत प्रीपेड रिश्वत, पोस्टपेड रिश्वत, छापे के बाद रिश्वत और फर्जी कंपनियों के माध्यम से वसूली की गई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस साजिश के जरिए ‘लोकतंत्र को कमजोर करने’ का कार्य किया है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है. उदय भानु चिब ने कहा कि काली कमाई और बेनामी चंदा भाजपा का सिर्फ यही धंधा रह गया है. चुनावी बॉन्ड योजना से संबंधित शिकायत के बाद बेंगलुरु की एक अदालत के निर्देश पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसमें आरोपी नंबर-1 देश की वित्त मंत्री हैं. इसलिए हम यह मांग करते हैं कि वो राजनीतिक, नैतिक और न्यायिक रूप से तुरंत इस्तीफा दे.