जयपुरः राजस्थान में सरकार के एक साल के कार्यकाल में और देश में मोदी सरकार के छह महीने कार्यकाल के दौरान युवाओं और किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस ने गुरुवार को घोषणा की कि 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.
युवा कांग्रेस 21 दिसम्बर को करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव (ETV Bharat Jaipur) युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने गुरुवार को यह ऐलान किया. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा, राजस्थान और देश में जिस प्रकार युवाओं को ठगा जा रहा है. नौकरी के नाम पर नशा दिया जा रहा है. युवा कांग्रेस इसके विरोध में नौकरी दो, नशा नहीं अभियान पूरे देश में चला रही है.
पढ़ेंः फसल खराबे में मुआवजे की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
महिला अत्याचार के मामलों में लगातार बढ़ोतरीःउन्होंने कहा, महिला अत्याचार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने सरकार पर किसानों और युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया. फसलों के समर्थन मूल्य के नाम पर किसानों को लगातार ठगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार को एक साल हो गया. केंद्र सरकार को भी छह महीने हो गए, लेकिन एमएसपी को लेकर कोई बात नहीं की. सरकार राइजिंग राजस्थान में व्यस्त है.
केन्द्रीय गृह मंत्री ने किया बाबा साहेब का अपमानःपूनिया ने कहा, जिस प्रकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिए सदन में देश के गृह मंत्री टिप्पणी करते हैं. आम गरीब किसान के लिए बाबा साहेब भगवान से कम नहीं हैं. संविधान में गरीबों के हक की रक्षा के लिए जो कानून बनाए गए हैं. वे आज भी आम गरीब की रक्षा करते हैं. इन सभी मुद्दों पर युवा कांग्रेस महासंग्राम के नाम से जयपुर में 21 दिसंबर को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.
सरकार के सभी दावे हुए हैं विफलःप्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि एक साल में युवाओं की, किसानों की अवहेलना हुई है. महिला सुरक्षा को लेकर चुक हुई है. सरकार के जितने भी दावे हैं. वे सभी विफल हुए हैं. ये जिस सुशासन की बात करते हैं. उसकी जगह कुशासन ने ले ली है. इस सभी मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस सड़क पर लड़ाई लड़ेगी और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है. देश में आज भाजपा नेताओं ने हालात चिंताजनक बना दिए हैं. इस प्रकार से संविधान को निशाना बनाया जा रहा है. बाबा साहेब के विचारों को टारगेट किया जा रहा है. बाबा साहेब को इस प्रकार अपमानित करना ठीक नहीं है.