महिला अपराधों के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन (VIDEO- ETV Bharat) रुद्रपुरःउत्तराखंड में महिलाओं पर हो रहे अपराध को लेकर यूथ कांग्रेस ने रुद्रपुर में एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में कांग्रेस के किच्छा और जसपुर विधायक भी मौजूद रहे. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में महिला अपराधों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है.
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर हो रहे अपराध के विरोध में रविवार को यूथ कांग्रेस द्वारा रुद्रपुर के गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने उधमसिंह नगर पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जिले के किच्छा विधानसभा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ और जसपुर विधायक आदेश चौहान भी प्रदर्शन में मौजूद रहे.
धरना प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं से संबंधित अपराधों की बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन प्रदेश की सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लड़खड़ा रही है. लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर जनपद में बीते दिनों निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी के साथ हत्या और रेप की घटना हुई, जिसमें पुलिस ने सही से खुलासा नहीं किया. उन्होंने पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की है.
कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि न्याय के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए, ये हम सब की जिम्मेदारी है. उन्होंने एसएसपी की कार्यशाली पर भी सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून गैंगरेप मामला, देहरादून से दिल्ली तक जुटाये गये सबूत, जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी