अजमेर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूथ कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संदेश को भी यूथ कांग्रेस ने घर-घर तक पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार की है. इसके लिए यूथ कांग्रेस की ओर से कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए. यूथ कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक ली.
शाहिद ने बताया कि 'रोजगार दो, न्याय दो अभियान' यूथ कांग्रेस ने पूरे देश में शुरू किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के युवाओं के हितों के लिए 6500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी से प्रेरणा लेकर यूथ कांग्रेस ने राजस्थान में युवाओं के हालात यह है कि केंद्र सरकार ने 1 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का झूठा वादा किया. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बदली, तो बीजेपी सरकार ने कांग्रेस सरकार के वक्त 5 हजार युवाओं को दी गई नौकरियां छीन ली. साथ ही 5 हजार नौकरियों के दरवाजे भी बंद कर दिए. राजीव गांधी युवा मित्रके नाम से गहलोत सरकार में यह नौकरियां दी गई थीं.
पढ़ें:यूथ कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की यात्रा को लेकर मंथन
शाहिद ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दशा और दिशा स्पष्ट है कि युवाओं को रोजगार देने के लिए दोनों ही गंभीर नहीं है. 'रोजगार दो, न्याय दो' अभियान हर युवाओं को रोजगार और न्याय दिलाने का यह अभियान है. उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवाओं को अपने अभियान से जोड़ेंगे. साथ ही केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की सच्चाई भी बताएंगे कि किस प्रकार यह दोनों सरकारी युवाओं के साथ छलावा कर रही है. कार्यक्रम में किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, नगर निगम में पूर्व प्रतिपक्ष नेता नोरत गुर्जर, अजमेर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.