झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस गिरिडीह जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - Youth Congress Giridih - YOUTH CONGRESS GIRIDIH

Youth Congress Giridih District President resigns. विधानसभा चुनाव से पहले गिरिडीह जिला कांग्रेस में खलबली मच गई है. यह खलबली युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष द्वारा इस्तीफा देने से मची है. इस्तीफा देने के साथ ही जिलाध्यक्ष हसनैन अली ने कई तरह के गंभीर आरोप युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया है.

YOUTH CONGRESS GIRIDIH
मो हसनैन अली का बयान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 9:01 PM IST

गिरिडीह: भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हसनैन अली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रविवार को हसनैन अली ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया है. इसकी जानकारी हसनैन अली ने दी है.

मो हसनैन अली का बयान (ईटीवी भारत)



जातिसूचक शब्द के साथ प्रताड़ना का आरोप

भारतीय युवा कांग्रेस के गिरिडीह जिलाध्यक्ष हसनैन अली ने अपने बयान में कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. हसनैन अली का आरोप है कि अभिजीत राज उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर उन्हें प्रताड़ित करते हैं. हसनैन अली कहते हैं कि पिछले 3 वर्ष से वह पार्टी से जुड़े हुए हैं और संगठन से जुड़े कार्यों को निरंतर बेहतर तरीके से करते रहे हैं. इसके बावजूद प्रदेश अध्यक्ष उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं. हसनैन का यह भी कहना है कि उन्हें पद छोड़ने के लिए लगातार प्रेशर भी दिया जा रहा था. उन्होंने कहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन संगठन में रहते हुए एक साधारण कार्यकर्ता की तरह वह कार्य करते रहेंगे. हसनैन ने इस्तीफा की प्रति प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष को भी भेजी है.

इस्तीफे की प्रति (ईटीवी भारत)
काम से भाग रहे तो बचकाना हरकत कर दे दिया इस्तीफा: अभिजीत

इस विषय को लेकर ईटीवी भारत ने भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज से बात की. फोन पर हुए बातचीत में अभिजीत ने कहा कि किसी प्रकार का दुर्व्यवहार और जातिसूचक शब्द का उपयोग कर प्रताड़ित नहीं किया गया है. चूंकि विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन में काम का प्रेसर बढ़ा है और हसनैन ठीक से काम कर नहीं रहे थे. इसे लेकर उन्हें लगातार फोन और ईमेल भी किया जा रहा था. ऐसे में उन्हें लगा होगा कि पद छोड़ देना चाहिए लेकिन पद छोड़ने से पहले इस तरह बचकाना बयान देना ठीक नहीं है. हसनैन उनका छोटा भाई है और रहेगा. कहा कि वैसे उन्हें सूचना है कि हसनैन गांडेय से विधानसभा चुनाव लड़ने की कोशिश में है और वे एआईएमआईएम से सम्पर्क में भी हैं. ऐसे में हसनैन ने झूठा और गलत आरोप लगाकर इस्तीफा दिया है.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस खटाखट योजना को जनता तक पहुंचा रही पार्टी, युवाओं नेताओं को दी गयी है जिम्मेदारी - Jharkhand Assembly Election

विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस का "चलो पंचायत, चलो वार्ड" कार्यक्रम, कल्याणकारी योजनाओं पर दिया जा रहा जोर - Jharkhand Assembly Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details