रांचीः राजधानी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मामला चुटिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.
युवक ने की आत्महत्याः दरअसल रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना शारदा कॉलोनी स्थित पॉवर हाउस रोड में हुई है. युवक का नाम सुमित कुमार दास है, वो 30 साल का था. युवक ने रविवार की देर रात ही आत्महत्या कर ली थी, लेकिन घटना की जानकारी सोमवार की सुबह परिजनों को हुई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने रिम्स भेज दिया है.
आत्महत्या के कारणों का पता नहींः युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि युवक सुमित की तीन साल पहले शादी हुई थी. उसकी दो साल की एक बेटी भी है. पुलिस के अनुसार पत्नी पत्नी में नहीं बन रहा था. तलाक का मामला चल रहा था. इसी बीच युवक ने यह कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.