हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेश जाने का सपना टूटा तो युवक ने कर लिया सुसाइड, एजेंट ने लिए थे 5 लाख - Youth Commits Suicide in Panipat

Youth Commits Suicide in Panipat: पानीपत जिले में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए एक एजेंट ने पैसा लिया था लेकिन वीजा नहीं दिलाय, जिससे वो परेशान था. पुलिस ने एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

Youth Commits Suicide in Panipat
Youth Commits Suicide in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 7:53 PM IST

विदेश जाने का सपना टूटा तो युवक ने कर लिया सुसाइड.

पानीपत: बापौली गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता था. उसने करनाल के रहने वाले एक एजेंट को 5 लाख रुपए वीजा के लिए दिए थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी उसका वीजा नहीं लगा और ना ही एजेंट ने उसके पैसे वापस किए. जिससे वो परेशान रहने लगा था. बार-बार पैसा मांगने के बाद भी एजेंट ने जब वापस नहीं किया तो आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया.

युवक के पिता ने करनाल के रहने वाले एजेंट के खिलाफ शिकायत दी है. 23 वर्षीय मृतक राहुल के पिता ने राजकुमार ने बताया कि वो गांव बापौली का रहने वाला है. उसका बड़ा बेटा राहुल 12वीं पास था. उसने करीब 1 साल पहले राहुल को विदेश भेजने के लिए कागज तैयार करवाए थे. किसी कारण राहुल का ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं लग पाया था. वीजा रिजेक्ट होने के कारण राहुल मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा. इसके बाद राहुल को करनाल के गांव कारसा का रहने वाला एजेंट कुलदीप शर्मा मिला.

एजेंट कुलदीप ने पेपर तैयार करने के नाम पर पहले 50 हजार रुपए लिए. उस वक्त उसने कहा था कि पेपर तैयार होने के बाद उसे साढ़े 4 लाख रुपए देना होगा. कुछ समय बाद कुलदीप पानीपत आया और राहुल से पैसे लेकर चला गया. इसके बाद कुलदीप से वीजा का स्टेटस पूछा तो उसने कहा कि फाइल रिफ्यूज हो गई. राहुल ने उससे रिफ्यूजल लेटर मांगा, तो उसने लेटर भी नहीं दिया.

मृतक के पिता ने कहा कि इसके बाद जब एजेंट से मिलने उसके घर गए, तो उसने कहा कि 6 महीने रुक जाओ, वो फिर से वीजा लगवा देगा. अगर वीजा नहीं लगा तो वो पैसे वापस लौटा देगा. लेकिन इसके बाद से उसने फोन उठाना बंद कर दिया. जिससे राहुल मानसिक परेशान रहने लगा. बार-बार पैसा मांगने के बाद भी एजेंट उनके पैसे वापस नहीं कर रहा था, जिसके चलते उसके बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया. उसकी मौत का जिम्मेदार एजेंट कुलदीप है.

फिलहाल बापोली थाना पुलिस ने राहुल के पिता की शिकायत पर आरोपी एजेंट के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल के शव गृह में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details