करनाल:हरियाणा के करनाल में युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पीड़ित परिवार ने गांव के ही एक परिवार पर युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
दोस्ती करना पड़ गया भारी: मृतक युवक की पहचान करनाल के ऊंचानी गांव के 20 वर्षीय शुभम के रूप में हुई है. मृतक के परिजन बिल्लू ने बताया कि गांव के ही एक युवक का आरोपी परिवार की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. इस मामले को लेकर आरोपी परिवार ने उस लड़के के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी. जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया गया था. उस लड़के के साथ शुभम की दोस्ती थी.
युवक को किया ब्लैकमेल: इसी बात को लेकर आरोपी परिवार ने 4 जनवरी के दिन शुभम को रास्ते में घेर लिया और उसको ब्लैकमेल किया. जेल में डालने की धमकी दी और कहा कि तेरा दोस्त तो गया है. अब तेरी भी बारी है और उससे पैसों की डिमांड करने लगे. इसी के चलते चार दिनों से सुबह मानसिक तनाव से जूझ रहा था. उसने 6 जनवरी के दिन जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.