झांसी :एक महिला ने भाजपा नेता पर पति के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि भाजपा नेता ने उसके पति को बेरहमी से तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. वहां से गुजर रहे किसी भी शख्स में उसके पति को बचाने की हिम्मत तक नहीं हुई. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पीड़िता का कहना है कि दबाव के चलते युवक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
आरोप भाजपा के सदर मंडल महामंत्री सदर बाजार निवासी सचिन शर्मा पर लगा है. युवक की पिटाई का वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है. शिकायतकर्ता महिला ने सदर बाजार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भाजपा नेता आते-जाते छेड़खानी किया करता था. उसके पति ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज कर भगा दिया गया. जब वह काफी परेशान हो गई तो उसने सदर बाजार थाने में भाजपा नेता के खिलाफ शिकायती पत्र दे दिया.