फर्रुखाबाद :जिले में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नकटपुर में होली में रंग डालने को लेकर विवाद हो गया. रंजिश में देर रात शौच करने गए ग्रामीण की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. चीख पुकार मचने पर ग्रामीण परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आरोपित को पकड़ लिया. जबकि, उसका भाई मौके से भागने में सफल हो गया. सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आरोपित से पूछताछ की. पुलिस गहनता से इस मामले में जांच कर रही है.
मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नकटपुर निवासी सत्यपाल राजपूत (40 वर्षीय) के बड़े भाई नेत्रपाल के बेटे लव राजपूत से होली पर रंग डालने को लेकर गांव के ही कुलदीप और उसके भाई संजीव से विवाद हुआ था. गांव वालों ने दोनों पक्षों में बीच बचाव कर मामले को रफा दफा कर दिया था. लेकिन, दोनों भाई खुन्नस मानने लगे थे. बीती रात लव के चाचा सत्यपाल शौच करने खेतों की ओर गए थे. तभी रंग डालने की रंजिश में कुलदीप और संजीव ने सत्यपाल पर हमला बोल दिया. आरोपितों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर सत्यपाल की हत्या कर दी. चीख पुकार सुनकर नेत्रपाल की बेटी पूनम अन्य लोगों के साथ भाग कर मौके पर पहुंची तो आरोपित भागने लगे, तभी पूनम ने कुछ लोगों की मदद से संजीव को पकड़ लिया. इस दौरान संजीव की जमकर पिटाई कर दी गई. सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद मनोज भाटी, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस को सौंप दिया.