बेगमपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा (etv bharat reporter) नई दिल्ली:दिल्ली के बेगमपुर इलाके में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए युवक की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई थी. मामले में बेगमपुर थाना और रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर नीरज और दीपांशु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 7 मई की रात बेगमपुर थाना पुलिस को एक युवक की अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद युवक को नजदीक के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गगन उर्फ चिंटू के रूप में हुई थी.
पोस्टमार्टम में पता चला कि युवक के शरीर पर कई चोट है और पीट-पीट कर उसकी हत्या की गई. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए अलग अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की. डीसीपी के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के लगभग 350-400 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. जांच के दौरान सामने आया कि बीते 7 मई को मृतक अपने दो दोस्तों के साथ निकला था.
रोहिणी 20 में मृतक का सामना एक शख्स से हुआ, जिसके साथ उसकी पुरानी दुश्मनी थी. दोनों में हल्की झड़प हुई और इसके बाद सभी वहां से चले गए. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर मामले में दो आरोपियों नीरज उर्फ बोंगा और दीपांशु उर्फ टिल्लू गुज्जर को पकड़ा गया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि रात लगभग 10:15 बजे वे अपने तीसरे साथी के साथ मृतक के पास आये थे और उससे गली में मिले थे. वे उसे इलाके में डीडीए की खाली पड़ी जमीन पर ले गए और उस पर लाठियों से हमला किया और उसे नाले के कीचड़ में फेंक दिया. उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त दो डंडे बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, मृतक करोल बाग में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था, जबकि बेगम पुर में वह किराए पर रह रहा था. फिलहाल पुलिस टीम अब उनके तीसरे साथी को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.