धनबाद:जिले में नमाज अदा करने के बाद एक युवक ने इमाम के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में इमाम ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना में इमाम की उंगली कट गई है. थोड़ी देर के लिए मस्जिद में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
यह घटना भूली ओपी क्षेत्र की है. बाईपास रोड स्थित फैजाने मदीना मस्जिद के इमाम जहांगीर नोमानी पर एक युवक के द्वारा चाकू से हमला किया गया है. उन्होंने ने बताया कि असर की नमाज के बाद वह कुर्सी पर बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान एक युवक के द्वारा चाकू से हमला किया गया है. गर्दन पर युवक ने चाकू से वार किया था. उन्होंने अपने हाथ से बचाव किया, जिसमें दाहिने हाथ की उंगली कट गई है.
घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. आरोपी युवक को लोगों ने मौके से ही पकड़ लिया है. आरोपी युवक का नाम मोहम्मद गुलरेज है. लोगों ने युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर डाली है. सूचना मिलने के बाद भूली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.