धमतरी : धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र में युवती के रील्स में कमेंट करना एक युवक को भारी पड़ गया.युवती के भाई ने युवक पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया.हमले के बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने इंस्टाग्राम में रील देखने के दौरान सिर्फ aise ka लिखकर कमेंट किया था. जिसे युवती के भाई ने पढ़ा और फिर विवाद शुरु हुआ.
लड़की भाई ने कमेंट करने वाले युवक को बुलाया :लड़की के भाई युवक का कमेंट देखने के बाद उसे इंस्टाग्राम से ही कॉल किया,इस दौरान युवक ने कॉल उठाया और अपना नंबर दिया. पीड़ित ने बताया कि फोन आने के बाद उसने सामने वाले को अपना मोबाइल नंबर दिया. मोबाइल में एक लड़के ने फोन कर उसे एक जगह पर बुलाया. जब युवक बताए गए जगह पर पहुंचा तो पहले से ही वहां पर 4-5 लोग मौजूद थे.जिन्होंने पहले गाली गलौज शुरु की.इसके बाद युवक की पिटाई करने के बाद चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक की छाती, कमर और हाथ में चोट आई है. इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल लाया गया था. जहां से उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी. एक युवक अस्पताल में भर्ती है. जिस पर अस्पताल में जाकर पतासाजी की गई.पता चला कि गांव के ही युवक ने हमला किया है.युवक का बयान ले लिया गया है.मामले की जांच की जा रही है - सन्नी दुबे, थाना प्रभारी अर्जुनी