छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग का खूंखार हिस्ट्रीशीटर बालोद से गिरफ्तार, जानिए कैसे मिली पुलिस को कामयाबी ? - Youth assaulted in Durg

दुर्ग में मुखबिर बताकर एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट मामले में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बालोद से गिरफ्तार किए गए हैं.

Youth assaulted in Durg
दुर्ग में मुखबिर बताकर युवक का अपहरण कर मारपीट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 25, 2024, 8:40 PM IST

दुर्ग पुलिस के कब्जे में हिस्ट्रीशीटर (ETV BHARAT)

दुर्ग:जिले में मुखबिर बताकर शख्स का अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर 15 से भी अधिक वारदातों को अंजाम देने का केस दर्ज है. पुलिस ने 45 साल के हिस्ट्रीशीटर विजेन्द्र उर्फ पिंकी राय और उसके साथी शैलेश निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया है.

ठेकेदार से मारपीट का आरोप:दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र का है. यहां गुरुवार रात को रिसाली निवासी एक निगम ठेकेदार विपिन कुमार सिरसाम के साथ पिंकी राय और उसके दो साथियों ने मारपीट की. इतना ही नहीं दोनों ने विपिन को उसके घर से उठा कर अपने ऑफिस ले गए, फिर दोबारा उसके साथ मारपीट की. पीड़ित विपिन ने इसकी शिकायत नेवई थाने में दर्ज कराई.

जिले में एक शख्स को पुलिस का मुखबिर बताकर पहले उससे मारपीट की गई. फिर उसे घर से अगवा कर उसके साथ मारपीट की गई. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को बालोद से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. उसकी तलाश जारी है.: हेम प्रकाश नायक, डीएसपी क्राइम ब्रांच

बालोद से दोनों आरोपी गिरफ्तार:शिकायत के आधार पर पुलिस हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय और उसके साथी शैलेश निर्मलकर की तलाश में जुट गई. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने बालोद से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीसरे आरोपी ओम चौधरी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 365, 342, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दुर्ग में कर रहे थे चाकूबाजी और लूटपाट, पुलिस ने दबोचा, बाजार में आरोपियों का निकाला जुलूस - Criminals Procession In Durg
पुलिस अधिकारी ने मारपीट के आरोपी को छोड़ने ली रिश्वत, वीडियो सामने आया तो ये हुआ एक्शन - Action On Taking Bribe
बाप बेटे पेट्रोल पंप में गए थे नौकरी मांगने, बरसने लगे पत्थर ! - Attacked With Stones In Raipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details