बिलासपुर: बिलासपुर में स्थित छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान CIMS बिलासपुर) एक महिला इंटर्न डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है. रविवार को मेडिकल छात्रा सिम्स में अपने सहेली से मिलने आई थी और यहां उसने उसके कमरे में जान दे दी. सुसाइड की वजह क्या है अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. जिस छात्रा ने जान दी है वह अभी अंबिकापुर के सुखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटर्नशिप कर रही थी.
साल 2018 में हुई थी पासआउट: जिस महिला इंटर्न डॉक्टर ने खुदकुशी की है उसका नाम भानू प्रिया सिंह बताया जा रहा है. वह शनिवार को अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बिलासपुर आई थी. उसके बाद वह रविवार को सिम्स में अपने सहेली से मिलने गर्ल्स हॉस्टल आई. उसके कमरे में उसने खुदकुशी कर ली. इस घटना की जानकारी हॉस्टल प्रबंधन और उसके दोस्तों ने सिम्स के डीन और मैनेजमेंट को दी है.
अंबिकापुर की इंटर्न डॉक्टर ने सिम्स के हॉस्टल में खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणो का पता चल पाएगा: एसआर साहू, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस की जांच जारी: इंटर्न डॉक्टर खुदकुशी केस में बिलासपुर पुलिस की तरफ से केस दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस केस में अब तक बिलासपुर सिम्स प्रबंधन का कोई बयान नहीं है. बिलासपुर पुलिस की तरफ से जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है. खुदकुशी के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.