हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में चरस और चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - CHITTA CHARAS RECOVERED IN KULLU

कुल्लू पुलिस ने चरस और चिट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कुल्लू में चरस और चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
कुल्लू में चरस और चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 5:40 PM IST

कुल्लू: हिमाचल में नशे की समस्या तेजी से विकराल रूप धारण कर रही है. इन दिनों कई युवा चिट्टे की चपेट में आ चुके हैं. इसकी ओवरडोज के कारण कई युवा मौत के मुंह में जा चुके हैं. बढ़ता नशा अब हिमाचल के लिए चिंता का कारण बन चुका है. नशा तस्करी में बाहरी राज्यों के लोग भी शामिल हैं, जो हिमाचल के युवाओं को सफेद जहर दे रहे हैं. पुलिस और सरकार लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये प्रयास नाकाफी हो रहे हैं.

कुल्लू पुलिस की टीम ने अखाड़ा बाजार में एक युवक के कब्जे से चिट्टा और चरस बरामद की है. पुलिस ने नशीले पदार्थ अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक से भी पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आरोपी किन किन लोगों के संपर्क में है. पुलिस आरोपी युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी अखाड़ा बाजार कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान अखाड़ा बाजार कमेटी पार्किंग में 36 वर्षीय युवक से 2.78 हेरोइन/चिट्टा और 11.94 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी कुल्लू का ही रहने वाला बताया जा रहा है. कुल्लू पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में धारा मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 और 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही हैं.

आरोपी को कोर्ट में किया जाएगा पेश

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि, 'पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करेगी. पूछताछ के दौरान नशे के इस काले कारोबार से जुड़े दूसरे आरोपियों के बारे में भी पता करने का प्रयास करेगी, ताकि जिला कुल्लू से नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके.'

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में उखाड़ी गई वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका, पीपल के नीचे फेंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details