गया: बिहार के गया में आर्म्स एक्ट के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ फोटो डालकर लोगों में दहशत फैला रहा था. यह मामला गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का है.
हथियार दिखना युवक को पड़ा महंगा: एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल किया जा रहा था. जिसमें देखा जा रहा था कि युवक के द्वारा आर्म्स का लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. दहशत फैलाने और भयभीत करने के मकसद से वो ये सब कर रहा था. इसी बीच इस बात का पता पुलिस को लग गया. जिसके बाद बाराचट्टी की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा: इस तरह का मामला सामने आने के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस ने चिन्हित स्थान पर जांच शुरू की. इस क्रम में एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस के सशस्त्र बल के द्वारा उस युवक को पकड़ लिया गया.