बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ फोटो अपलोड करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने दबोचा - GAYA POLICE

गया में युवक को सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ फोटो अपलोड करना महंगा पड़ गया. पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया.

GAYA Police
गया में युवक गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 9 hours ago

गया: बिहार के गया में आर्म्स एक्ट के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ फोटो डालकर लोगों में दहशत फैला रहा था. यह मामला गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का है.

हथियार दिखना युवक को पड़ा महंगा: एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल किया जा रहा था. जिसमें देखा जा रहा था कि युवक के द्वारा आर्म्स का लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. दहशत फैलाने और भयभीत करने के मकसद से वो ये सब कर रहा था. इसी बीच इस बात का पता पुलिस को लग गया. जिसके बाद बाराचट्टी की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा: इस तरह का मामला सामने आने के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस ने चिन्हित स्थान पर जांच शुरू की. इस क्रम में एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस के सशस्त्र बल के द्वारा उस युवक को पकड़ लिया गया.

क्या कहती है पुलिस?:इस संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि यह युवक सोशल मीडिया पर अपनी फोटो-वीडियो आर्म्स के साथ वायरल कर रहा था. गिरफ्तार युवक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है. जो बाराचट्टी थाना के काहुदाग का रहने वाला है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. आर्म्स का भी पता लगाया जा रहा है.

"सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा आर्म्स के साथ फोटो -वीडियो वायरल करने की जानकारी मिली. इस मामले को लेकर टीम गठित कर कार्रवाई की गई. पुलिस की कार्रवाई में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई हो रही है."-आनंद कुमार सिंह, एसएसपी, गया

पढ़ें-मोतिहारी में हथकड़ी का रस्सी काटकर आर्म्स एक्ट का बंदी सदर अस्पताल से फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details