श्रीगंगानगर.जिला पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी व निजी संस्थाओं के ऑनलाइन डेटा चोरी कर उसे विदेशों में बेचता था. कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 4500 जीबी डाटा बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले के श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के गांव 49 एफ में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि आरोपी साइबर थ्रेट एक्टर है, जो डार्क वेब के मल्टीपल प्लेटफार्म व टेलीग्राम चैनल पर सक्रिय है. साथ ही विभिन्न सार्वजनिक व निजी संस्थाओं के साथ-साथ भारत सरकार से जुड़ी संस्थाओं के डेटा ऑनलाइन चुराकर उसे विदेशों में बेचता है.
एसपी ने बताया कि आरोपी को श्रीकरणपुर सीओ सुधा पालावत के निर्देश पर टीम गठित कर दबोचा गया. आरोपी की शिनाख्त अमित पुत्र नसीबचंद निवासी 49 एफ के रूप हुई है, जो मोबाइल फोन पर टेलीग्राम चैनल के जरिए विभिन्न सार्वजनिक, निजी के साथ ही भारत सरकार से जुड़ी संस्थाओं के डेटा जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बेकिंग डाटा को (एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा कोटक बैंक) विदेशी में गैरकानूनी तरीके से बेचते गिरफ्तार किया गया है.