गोपालगंज: बिहार की गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले में नकली टायर ट्यूब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है. सीएट कंपनी के पदाधिकारी ने पुलिस के सहयोग से 24 नकली टायर ट्यूब को भी बरामद किया है.
नगर थाना क्षेत्र का मामला:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित एक दुकान में सीएट कंपनी के नकली टायर ट्यूब को बेचा जा रहा था. इस बात की जानकारी जैसे ही कंपनी के पदाधिकारियों को लगी, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी.
24 नकली टायर ट्यूब बरामद:वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्पड़ता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 24 नकली टायर ट्यूब बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शाह आलम के रूप में की गई. गिरफ्तारी के बाद कंपनी के पदाधिकारी दुकानों की जांच कर रहे हैं.
कंपनी के पदाधिकारी ने दी जानकारी: दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित एक दुकान में सीएट कंपनी के नकली टायर ट्यूब बेचे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कंपनी के पदाधिकारी पश्चिम बंगाल के साउथ परगना जिले के कुपली थाना निवासी मधुसुदन दोलई गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई दुकानों पर पहुंच कर कंपनी के टायर ट्यूब की मांग कर जांच की.
जांच में जुटी कंपनी और पुलिस: इसी बीच थावे रोड स्थित न्यू टायर सेंटर नामक दुकान में सीएट कंपनी का नकली टायर ट्यूब बनाया जा रहा था. जिसे देखकर उन्होंने नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी और दुकानदार को गिरफ्तार करा दिया. वहीं, गिरफ्तार किए गए दुकानदार शाह आलम से पूछताछ के बाद पुलिस ने दुकान के अंदर से 24 नकली टायर ट्यूब को बरामद किया है.
"नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित न्यू टायर सेंटर दुकान में सीएट कंपनी का नकली टायर ट्यूब बनाया जा रहा था. हमे कंपनी के पदाधिकारी मधुसुदन दोलई से इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई कर रहे है." - ओम प्रकाश चौहान, नगर थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- गया में बनाया जा रहा था ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान, छापेमारी हुई तो खुला राज