उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साहब! मेरे मुर्गे का कत्ल हो गया, इंसाफ चाहिए; कौशांबी में पुलिस के पास गुहार लेकर पहुंचा युवक - KAUSHAMBI NEWS

मरे हुए मुर्गे को लेकर पुलिस के पास पहुंचा, आरोपी को सजा दिलाने के लिए अड़ा.

कौशांबी के शिवराम ने अपने मुर्गे की मौत पर केस दर्ज करने की गुहार लगाई है.
कौशांबी के शिवराम ने अपने मुर्गे की मौत पर केस दर्ज करने की गुहार लगाई है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 9:24 PM IST

कौशांबी :जिले के पिपरी इलाके में पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक पुलिस के पास पहुंचा और गुहार लगाई कि उसके मुर्गे के कातिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए. युवक केस दर्ज कराने पर अड़ा रहा. फिलहाल पुलिस उसकी तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. इधर, अपने मुर्गे की मौत से युवक सदमे में है. परिवारवालों का कहना है कि युवक को मुर्गे से काफी लगाव था. इसलिए वह चाहता है कि मुर्गे को मारने वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे.

कौशांबी के शिवराम ने अपने मुर्गे की मौत पर केस दर्ज करने की गुहार लगाई है. (Video Credit; ETV Bharat)

पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव निवासी शिवराम मजदूर है. उसके पुलिस को बताया कि उसका मुर्गा पास ही टहल रहा था, तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने ईंट से मुर्गा को मार दिया. इससे मुर्गे की मौत हो गई. शिवराम का कहना है कि जब वह इसकी शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचा तो उसके साथ गाली गलौज कर पिटाई कर दी गई. लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया. उधर, मृत मुर्गे को लेकर युवक लोधौर चौकी पहुंचा. शिवराम ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. चौकी प्रभारी अतुल रंजन तिवारी का कहना है कि तहरीर मिली है. दूसरे पक्ष को भी चौकी बुलाया गया है.जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि धारा 429 के तहत कोई भी पालतू जीव-जंतु, जिसकी कीमत 50 रुपये से अधिक हो, उसकी हत्या करना और उसके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ करना कानूनी अपराध है. इसके तहत आरोपी को पांच साल तक की सजा का प्रावधान है.

शिवराम मुर्गे की काफी देखभाल करता था. दाना-पानी से लेकर मुर्गे की हर व्यवस्था करता था. प्रेम इतना था कि उसको अपने साथ लेकर सोता. ऐसे में जब मुर्गे को मारा गया तो शिवराम सदमे में आ गया. अब शिवराम खाना-पीना छोड़कर मुर्गे को मारने वाले को सजा दिलाना चाहता है.

यह भी पढ़ें : कौशांबी में नाबालिग लड़की से दुराचार का मामला, दोषी को 20 साल कैद की सजा

Last Updated : Nov 16, 2024, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details