राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक का अपहरण करने वाला इनामी बबलू ठाकुर गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मामले - Absconding Awardee Accused Arrested - ABSCONDING AWARDEE ACCUSED ARRESTED

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित चल रहे इनामी बदमाश बबलू ठाकुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

युवक का अपहरण करने वाला बबलू ठाकुर गिरफ्तार,
युवक का अपहरण करने वाला बबलू ठाकुर गिरफ्तार, (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 8:16 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश बबलू ठाकुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिहोली थाना व सरहदी शमशाबाद थाना क्षेत्र के लूट, छीना झपटी के प्रकरणों में संलिप्त रहा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि राजाखेड़ा थाने पर गत 25 अप्रैल को एक युवक के अपहरण को लेकर मामला दर्ज हुआ था. मामले में वांछित इनामी बदमाश बबलू ठाकुर पुत्र गीताराम निवासी डल्लो की मढैया थाना राजाखेड़ा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग दो टीम गठित कर बदमाश के दोस्तों और उसके रिश्तेदारी के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी. इनामी बदमाश मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था और चोरी छिपे रात्रि के समय और चंबल बीहड़ का फायदा उठाकर गढ़ी जाफर इलाके में फरारी काट रहा था.

पढे़ं.चावल की आड़ में हो रही थी 3.50 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त की तस्करी, ऐन वक्त पर पुलिस ने की कार्रवाई - Doda Poppy Seized In Sikar

ईंट भट्टे की आड़ में छिपा था आरोपी : पुलिस ने बताया कि आरोपी के पूर्व में संपर्क में आए दोस्तों के यहां पर पूछताछ किए जाने से इनामी बदमाश बबलू ठाकुर ने अपना इलाका बदल दिया और पुलिस टीम की ओर से बार-बार दबिश दिए जाने से परेशान होकर आरोपी अपने दोस्त के यहां पर पुलिस टीम को चकमा देकर हाट मैदान चौकी क्षेत्र में शरण लेने जा रहा था, जिससे पुलिस, चौकी के आसपास के क्षेत्र में संदेह नहीं करें.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश अंबरपुर रोड से अपने दोस्त के यहां पर जा रहा है. ऐसे में उस स्थान पर दबिश दी गई. आरोपी पुलिस को देखकर करीब 3 किलोमीटर तक भागा और ईंट भट्टा की आड़ में छिप गया. इसके बाद पुलिस टीम ने रात्रि में भट्टे की घेराबंदी कर 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. राजाखेड़ा थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में 10-10 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों के साथ 20 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details