झांसी :परिजनों को खेत पर खाना देकर लौट रहा युवक पैर फिसल जाने के कारण वह बारिश से उफनाए नाले में डूब गया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना बुधवार की है. हादसे के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बबीना थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी मोनू अहिरवार (28) पुत्र स्व. लक्ष्मण अहिरवार परिवार वालों के साथ खेती-किसानी में हाथ बंटाता था. बुधवार की सुबह तेज बारिश हो रही थी. दोपहर में खेत पर वह परिजनों को खाना देकर वापस घर आ रहा था. इस दौरान वह एक नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था. पैर फिसलने पर वह असंतुलित होकर तेज बहाव में बहता चला गया.
मोनू की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने नाले में मोनू की काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. चाचा छक्कीलाल अहिरवार ने घटना की सूचना थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुछ दूरी पर नाले में युवक फंसा मिला. तत्काल उसे बाहर निकलवाकर अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी के अनुसार शव बरामद कर लिया गया है. अब तक की गई पड़ताल में यही सामने आया है कि नाले के पानी में डूबने से युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के ही स्पष्ट हो सकेगा. उन्होंने लोगों से नाले के करीब न जाने की अपील की है. गांव सिमरिया में हुई घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया तो पूरा गांव मातम में डूब गया.
यह भी पढ़ें :पुलिस कप्तान ने कहा- दर्ज करो मुकदमा, इंस्पेक्टर ने किया इंकार; पूरा थाना लाइन हाजिर, दो चौकी प्रभारी भी हटाए