सुल्तानपुर :गुरुवार की रात शहर के शास्त्री नगर में अपनी बहन के घर आए युवक को उसके जीजा ने ही गोली मार दी. बताया जाता है कि युवक की बहन का पति से विवाद हुआ था. इसी प्रकरण को लेकर आरोपी की अपने साले से कहासुनी हुई और उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. घायल युवक को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इधर, साले की हत्या करने के बाद जीजा फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.
बीती रात शास्त्री नगर के रहने वाले संतोष अग्रहरि के घर से गोलियां चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले में सनसनी फैल गई. पास-पड़ोस के लोग पहुंचे तो देखा कि संतोष के साले रमेश अग्रहरि को गोली लगी हुई थी. गंभीर अवस्था में रमेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की बहन नीतू का कहना है कि उसके पति संतोष अग्रहरि ने भाई रमेश अग्रहरि को मामूली विवाद में गोली मार दी.