नई दिल्ली:दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका एक बार फिर से आपराधिक गतिविधियों की वजह से सुर्खियों में है. बीती रात यहां एक युवक दीपक शर्मा की हत्या कर दी गई, जिसका कारण मैच के सट्टे के पैसे के लेन-देन को बताया जा रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे तीन युवकों ने मिलकर दीपक पर गोली चलाई.
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि शुरुआत में कुछ युवक एक-दूसरे से बातें कर रहे हैं, लेकिन अचानक स्थिति बिगड़ जाती है. हाथापाई का ये दौर इतना बढ़ जाता है कि आरोपियों ने दीपक पर लात-घूसों से हमला कर दिया और इस बगैर किसी हिचकिचाहट के उसे गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दीपक को चार गोलियां मारी गईं. इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, यह हत्या पैसे के लेन-देन के पुराने विवाद का नतीजा है, जिसका दीपक के साथ कुछ युवकों के बीच तनाव था. पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान की गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.