कानपुर:जिले के साढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात नशेबाजी के दौरान युवक की अपने दो साथियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद दोस्तों ने युवक की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवकों मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद युवक करीब 9 घंटे घर के बाहर पड़ा रहा.
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी. साथ ही मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था.
साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सचौली गांव निवासी सूबेदार कुरील ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, मंगलवार देर रात उनका छोटा भाई राजेश कुरील उम्र (42)वर्ष घर के बाहर अलाव जलाकर बैठा था, तभी गांव के ही रहने वाले उसके दो साथी धीरज उर्फ लुक्का व जीतू उर्फ शहजादे शराब लेकर पहुंचे. शराब पीने के दौरान उनके बीच हुए वाद-विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि धीरज व जीतू ने डंडे से राजेश के सिर पर कई बार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनों युवक मौके से फरार हो गए थे.