नई दिल्ली:दिल्ली के सेंट्रल दिल्ली जिले के आईपी स्टेट थाना इलाके में बीती रात हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मृतक की पहचान 31वर्षीय नंदकिशोर चौधरी के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि नंदकिशोर को चाकू मार कर मौत के घाट उतारा गया है. मृतक मूल रूप से बिहार के सहरसा का रहने वाला है बताया गया है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में दिल्ली के आईपी स्टेट पुलिस जुटी हुई है
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात दिल्ली के आईपी स्टेट थाना इलाके में नंदकिशोर नामक युवक को चाकू गोद कर मौत के घाट उतारा दिया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और पूरे मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस का खुलासा- मामूली विवाद में हुई थी डिलीवरी बॉय की हत्या - Noida Delivery Boy Murder Case
मृतक के छोटे भाई चंद्रशेखर कुमार चौधरी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि हम लोग आईटीओ के पास अन्ना झुग्गी इलाके में रहते हैं. दोनों भाई मिलकर लाल किला के पास कपड़े का दुकान लगाकर रोजी-रोटी चलाते हैं. मंगलवार रात करीब 10:00 बजे मेरा बड़ा भाई नंदकिशोर घर से बाहर निकला और उसके कुछ ही देर बाद हम बाहर निकले तो हमने देखा कि मेरे भाई के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं और वह लहू लुहान पड़ा है. जिसके बाद हम वहां पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद हम उसी हालत में अपने भाई को लेकर एलएनजेपीएस अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें :आरोपियों ने युवक को चाकुओं से गोदा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया सेल्फी वीडियो, तीन हिरासत में - Killers Post Selfie Video Instagram