बोकारोः शहर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. वो राह चलते लोगों को अकेला पाकर धारदार हथियार से हमला कर उनसे सामान लूटने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2डी में सामने आया है. सेक्टर 2 डी के आवास संख्या 3-148 निवासी अभय कुमार मिश्र को अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने उन्हें चाकू से मारने की कोशिश भी की.
बोकारो में लूटपाट के प्रयास को लेकर बताया जाता है कि अभय कुमार मिश्रा मंगलवार को अहले सुबह मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से घर जाने के लिए ऑटो से सेक्टर 12 मोड़ स्थित बकरी बाजार के पास उतर गये. इसके बाद वे सामान लेकर पैदल ही अपने आवास जाने लगे. इसी क्रम में उनकी आवास से पहले ही बाइक सवार चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट करने का प्रयास करने लगे. अभय द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर चाकू से वार किया लेकिन अभय मिश्रा ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों पर अपने साथ रखे थैले से वार कर दिया. जिससे अपराधियों का चाकू थैले में लग गया. इसके बाद अभय शोर मचाया इस कारण अपराधी वहां से फरार हो गए.
राहगीर से चाकू के बल पर लूटपाट का पूरा घटनाक्रम पास के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इसके सहारे अपराधियों की खोज शुरू कर चुकी है. बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि यह मामला गंभीर है बीएस सिटी थाना प्रभारी को सीसीटीवी उपलब्ध करा दिया गया है. अपराधियों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य कोई राहगीर इस इनका शिकार न बन पाए.