छपरा : बिहार के छपरा में अपराधियों ने युवक को गोली मारीहै. इस वारदात से रिविलगंज थाना क्षेत्र का इलाका दहल गया है. गोली युवक के सीने में लगी है. इससे पता चलता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या करने की नीयत से ही गोली चलाई थी. गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के ईनइ गांव निवासी छठीलाल महतो (25 वर्ष) के रूप में की गई है.
छपरा में युवक को मारी गोली : अपराधियों ने युवक को गोली क्यों मारी है इसके बारे में परिवार वाले कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. गोली किसने और क्यों मारी मामला संदेहास्पद बना हुआ है. अटकल लगाई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में युवक ने खुद को गोली मारी है. फिलहाल अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.