झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार - Young man shot dead In Palamu - YOUNG MAN SHOT DEAD IN PALAMU

Murder in Plamu. पलामू में दो अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस को घटनास्थल के पास तीन खोखा मिले हैं. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

young-man-shot-dead-in-palamu
चैनपुर थाना, पलामू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 10:19 PM IST

पलामू: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान विवेक कुमार कमलापुरी के रूप में हुई. वहीं, पुलिस को घटनास्थल पर से तीन खोखा बरामद हुए हैं. साथ ही जिस ऑटो से आरोपी फरार हुए थे उसे भी जब्त कर लिया गया है.

चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना के पास तीन खोखा बरामद किया गया है जबकि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कंकारी के दो अपराधियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पंहुच गए.

कुछ दिनों पहले ही रांची से लौटा था अपने घर

विवेक कुमार कमलापुरी पिछले दो वर्षों से रांची में रहकर नौकरी कर रहा था. विवेक रांची में कहां और किस कंपनी में नौकरी कर रहा था, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी. कुछ दिनों पहले ही विवेक रांची से पलामू आया था. इस बीच मंगलवार को वह घर में यह बात बोलकर निकला कि वह बकाया रकम लेने के लिए जा रहा है.

लेकिन मंगलवार की देर शाम को खबर मिलती है कि विवेक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत विवेक को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां इलाक के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए और रो-रो कर उनका हाल बुरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:बोकारो में सीआईएसएफ के जवान ने की पत्नी की हत्या, फिर कर ली आत्महत्या

ये भी पढ़ें:बारात से लौट रहे संतोष की रास्ते में हो गई थी मौत, कारण जानने में जुटी है पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details