गया: बिहार के गया में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक की स्थिति गंभीर हो गई है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया. बुलेट सवार होकर आए दो की संख्या में रहे अपराधियों ने राह चलते युवक को रोककर रास्ता पूछा. इसके बाद गोली मारी और फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस में छानबीन में जुट गई है.
गया में बुलेट सवार अपराधियों ने युवक से रास्ता पूछा, फिर मारी गोली - गया में युवक को मारी गोली
बिहार के गया में युवक को गोली मार दी गई. बदमाशों ने पहले युवक से टिकारी जाने का रास्ता पूछा फिर घूमते ही गोली मार दी. पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है.
Published : Jan 25, 2024, 11:02 PM IST
गया में युवक को मारी गोली: जानकारी के अनुसार गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत गया- पटना मार्ग के फतेहपुर मोड़ के पास बुलेट बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहे. घटना करने वाले अपराधियों के संबंध में फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल सका है.
गुरुवार की रात्रि की घटना : जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार की रात्रि की है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बेलागंज थाना के फतेहपुर गांव का अतुल कुमार पैदल अपने घर की ओर जा रहा था. इसी बीच बुलेट बाइक से सवार होकर दो की संख्या में रहे अपराधी पहुंचे. उक्त अपराधियों ने अतुल से रास्ता पूछा. अपराधियों ने टिकारी जाने का रास्ता पूछा, जिसे युवक द्वारा बताया गया. किंतु इसके बाद अपराधी अचानक घूमे और अतुल पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही अतुल कुमार सड़क किनारे गिर पड़ा. इस बीच अपराधी भागने में कामयाब हो गए.
अस्पताल में कराया भर्ती : वहीं, फायरिंग और युवक के शोर मचाने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने गंभीर हालत में रहे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. बेलागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज किया गया. वहीं, बाद में डॉक्टरों ने घायल अतुल कुमार को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद बेलागंंज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं, अपराधियों के संबंध में भी कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ें-