ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के विवाद में एक युवक ने ठेकेदार पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की है, जिससे ठेकेदार घायल हो गया है. पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से लाइसेंसी रिवॉल्वर, तीन खोखे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना के बाद ठेकेदार की पत्नी ने स्थानीय लोगों की मदद से पति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ठेकेदार पर एक युवक ने चलाई गोली:ठेकेदार की पत्नी ने रायवाला थाना पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया गया कि उनके घर के पास रहने वाला अरजिंदर सिंह जेसीबी लेकर आया और घर के बाहर रखा सामान जेसीबी से तोड़ने लगा. वहीं, जब मना किया गया तो अरजिंदर सिंह ने पति शाहनवाज पर रिवॉल्वर से गोली चलाकर हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.