देहरादून: वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए खुद सीएम धामी इन दिनों प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी की भांति सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इन दिनों लोकल बुनकरों और कारीगरों को प्रेरित करने के उद्देश्य उनके बनाए गए जैकेट पहन रहे हैं.
सीएम धामी मलारी, मुनस्यारी और राज्य के अन्य क्षेत्रों में बने ट्वीड के जैकेट पहनकर 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं. इन दिनों उन्हें सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों में राज्य में बने रेडीमेड गारमेंट पहने देखा जा सकता है. राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उनकी ब्रांडिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. इससे पहले भी सीएम धामी राज्य के उत्पादों का प्रचार करते हुए दिखाई दिए हैं.
Chief Minister Pushkar Singh Dhami is promoting the 'Vocal for Local' campaign by wearing a jacket made of tweed made in Malari, Munsiyari and other areas of the state. He can be seen wearing readymade garments made in the state in government and political programs. This… pic.twitter.com/3Xj5vZmq8p
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 3, 2025
पारंपरिक कारीगरों और उत्पादों को मिलेगा समर्थन: इससे पहले भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थानीय उत्पादों की खरीदने और उन्हें वरीयता देने का निर्देश दिया था. सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के उत्पादों को अपनाकर पांरपरिक कारीगरों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए. इससे स्थानीय उत्पादकों को भी समर्थन मिलेगा और उनका हौसला अफजाई होगी.
इससे पहले सीएम धामी ने पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल के नारे को सिद्ध करने की अपील भी की है. सीएम धामी ने कहा वोकल फॉर लोकल से ही स्थानीय लोगों की आर्थिकी बढ़ाई जा सकती है. वोकल फॉर लोकल के जरिये ही रोजगार के नये आयाम स्थापित किये जा सकते हैं. वोकल फॉर लोकल के जरिये ही हम अपनों को आगे बढ़ा सकते हैं. वैसे सीएम धामी अक्सर अपने कार्यक्रमों में वोकल फॉर लोकल का संदेश देते दिखाई देते हैं. वे हमेशा ही उत्तराखंड के उत्पादों की ब्रांडिग कर उन्हें एक अच्छा बाजार उपलब्ध करवाने का प्रयास करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को वोकल फॉर लोकल के लिए किया प्रोत्साहित
ये भी पढ़ें- नैनीताल जिले के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल, डीएम ने बनाया प्लान
ये भी पढ़ें- 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना से उत्तराखंड के उत्पादों को मिल रही पहचान