झांसी : जिले में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में भैंस का गोबर उठाने से मना करने पर दबंगों ने युवक को गंजा कर पूरे इलाके में घुमाया. इसके बाद दबंगों ने युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटा. मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक (45) ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दबंग उससे भैंसों का गोबर उठाने और खेत पर काम करने को कहते हैं. जिसके लिए उसमें मना कर दिया था. इस बात को लेकर दबंगों ने युवक को गांव खाली कर चले जाने की धमकी दी और कहा कि यहां रहना है तो ये काम करना पड़ेगा.
उसका आरोप है कि बुधवार को मजदूरी कर रहा था, तभी टाकोरी गांव के रहने वाले विजय, नकुल, शत्रुघ्न और कालू खेत पर आ गए और मुझे घसीटते हुए रोड तक ले गए और फिर गाड़ी में बैठाकर टाकोरी गांव ले गए. युवक का आरोप है कि सभी आरोपियों ने बीच गांव में सबके सामने गंजा किया और फिर गांव में घुमाया. इसके बाद रस्सी से बांधकर उसको उल्टा लटकाया और पिटाई की. युवक ने मामले की शिकायत सीपरी बाजार थाने में की है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.