उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बत्तख के अंडे को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Young man murdered for duck eggs - YOUNG MAN MURDERED FOR DUCK EGGS

चन्दौली में बत्तख के अंडे को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई.

Etv Bharat
हत्या के आरोपी गिरफ्तार (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 1:22 PM IST

चन्दौली: पिछले दिनों पहले जंगल में एक युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान रामअवतार के रुप में हुई थी. नौगढ़ पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक बाल अपचारी है. आरोपियों ने रामअवतार की शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी थी. आरोपियों का सिपाही से बतख के अंडे को लेकर विवाद हुआ था.

विदित हो कि 15 दिन पहले जंगल में युवक का शव पत्थर के नीचे दबा मिला था. उसकी पत्थर से सिर कूचलकर हत्या की गई थी. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही. पुलिस ने छानबीन के आधार पर नौगढ़ के कोठीघाट निवासी मंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया है.



इसे भी पढ़े-छुट्टी पर घर आए सिपाही की फावड़े से हत्या, परिजनों ने कहा- ताऊ ने ही मार डाला

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मंजीत ने बताया, कि रामअवतार से 15 दिन पहले बतख के अंडे को लेकर विवाद हुआ था. उस दौरान मारपीट भी हुई थी. मंजीत ने अपने भाई के साथ मिलकर सिपाही की हत्या की साजिश रची. उसे शराब पिलाकर नशे में कर दिया. उसके बाद सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट के उतार दिया.

इस मामले में एसपी अनिल कुमार ने बताया, कि पिछले दिनों जंगल में एक युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान रामावतार उर्फ सिपाही के रूप में हुई. जांच में बत्तख अंडे को लेकर उपजे विवाद में युवकों में आपस में मारपीट हुई थी. जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी और बाल अपचारी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है.

यह भी पढ़े-यूपी में सहेली ने भाड़े के हत्यारों से करायी थी सरकारी महिला टीचर की हत्या, पार्टनर की गिरफ्तारी पर खुला 50 लाख रुपये का राज - Firozabad Murder Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details