बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में अपने ही 'लूट' की युवक ने रची साजिश, ऑनलाइन गेम के चस्के ने बना दिया 'विलेन' - robbery in Nawada

बिहार के नवादा में एक युवक अपनी पूरी सैलरी ऑनलाइन गेम खेलने के नेशे में हार गया. घर इस रकम को न देना पड़े इसके लिए उसने लूट की झूठी कहानी रच दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. फिर क्या पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई और जांच शुरू हुई तो मामले का भेद खुल गया. पढे़ं पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 11:03 PM IST

नवादा: बिहार की नवादा पुलिस ने सड़क लूट (डकैती) से संबंधित एक कांड का खुलासा किया है. जांच में सड़क लूटकांड पूरी तरह से फर्जी निकला. शिकायतकर्ता (पीड़ित) ने जिस मोबाइल की लूट की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, वह उसके घर से ही बरामद हुआ. जबकि, लूटे गए रुपए वह ऑनलाइन गेम खेलने में हार चुका था. पूरे मामले का राजफाश पुलिस ने घटना के 3 दिनों के अंदर करने का दावा दिया है.

युवक ने रची अपने ही लूट की साजिश: नवादा पुलिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ''नगर थाना नवादा के महुली सिसवां निवासी विशुन यादव का पुत्र उत्तम कुमार ने 8 मई 24 की रात 8:30 बजे नेमदारगंज थाना पुलिस को शिकायत दिया कि नवादा-हिसुआ मार्ग पर खिरन महुली के पास उसके साथ लूटपाट की घटना हुई है. 3 बाइक पर सवार 6 बदमशों ने 19 हजार रुपए, ओप्पो मोबाइल, गले में रहा सोना का लॉकेट आदि लूट लिया.''

जांच में संदिग्ध निकला मामला: उत्तम खिरन-महुली के पास स्थित आरडीए वर्लपूल के गोदाम में काम करता था. वहीं अपनी बाइक लगाकर घर लौट रहा था. तभी घटना को अंजाम दिया गया. शिकायत के आलोक में पुलिस ने एफआईआर कांड संख्या 145/24 दिनांक 9.5.24 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला. पुलिस ने जांच में पूरा मामला संदिग्ध नजर आया.

पुलिस ने की सख्ती तो उगले राज: कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. तकनीकी अनुसंधान और शिकायतकर्ता से पूछताछ शुरू हुई तो घटना संदिग्ध नजर आया. शिकायतकर्ता अपना बयान बार-बार बदल रहा था. आसपास के लोगों के द्वारा पूछताछ किया गया तो पता चला शिकायतकर्ता ऑनलाइन पोर्टल पर पैसे लगता है. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया.

ऑनलाइन गेम के पोर्टल पर लगाई थी तनख्वाह : पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता उत्तम कुमार जो कि खुद को पीड़ित बता रहा था वह एक ऑनलाइन गेम में के पोर्टल पर पैसा लगा रहा था. अपनी तनख्वाह का पैसा वह उसी ऐप पर लगाकर हार गया. तनख्वा का पैसा घर नहीं देना पड़े इसलिए उसने लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई, जो कि पूरी तरह मनगढ़ंत थी. पुलिस ने उत्तम की निशानदेही पर उसके घर छापामारी कर कथित लूटी गई मोबाइल को बरामद किया.

''मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि लगभग 24000 वह ऑनलाइन पोर्टल्स के जरिए हार चुका था. इस प्रकार पुलिस ने इस मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन किया. फिलहाल, उत्तम को पीआर बॉन्ड पर थाने से मुक्त कर दिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.''- नवादा पुलिस

ये भी पढ़ें- सहरसा में मुठभेड़, AK 47 के साथ सुभाष यादव गिरफ्तार, साधु यादव फरार - Criminal arrested in Saharsa

ABOUT THE AUTHOR

...view details