लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में एक युवक ने नेवले के हमले में जख्मी सांप को अस्पताल पहुंचाया. सांप की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया है. पशु चिकित्सकों ने उसका उपचार किया.
फूलबेहड़ ब्लाक के गांव मुकुंदा निवासी युवक कुंज बिहारी ने बताया कि रविवार को एक सांप उसे गांव के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में दिखाई दिया. सांप के पीठ से खून निकल रहा था. इसके बाद उसने सांप को अपने घर लाकर दवाई लगाई, लेकिन सांप को चलने में दिक्कत हो रही थी, फिर वह अपने एक मित्र के साथ लखीमपुर जिला पशु चिकित्सालय पहुंचकर सांप का उपचार कराया.
पशु प्रेमी ने बताया कि शायद इस सांप को किसी नेवले ने काटा है, जिससे उसकी रीड की हड्डी में फैक्चर आ गया था. डॉक्टर के पास लेकर आए हैं डॉक्टर ने इलाज कर दिया है और कहा है की एक दिन बाद सांप को लेकर वापस आना. उन्होंने कहा कि सबसे यही कहना चाहते हैं की ज्यादा से ज्यादा बेजुबान जानवरों की रक्षा करनी चाहिए.
चोट में लगाए गए टांके:जिला पशु चिकित्सालय के वेटरनरी फार्मासिस्ट वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि सांप की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, उसमें टांके और इंजेक्शन लगा दिए हैं और बुधवार को उपचार के लिए फिर बुलाया है. यह सांप घोड़ा पछाड़ नाम से जाना जाता है. इसकी लंबाई 12 फीट से लेकर 15 फीट तक होती है. यह सांप घोड़े से भी तेज दौड़ने की क्षमता रखता है. कई जगहों पर इन्हें धामिन भी कहा जाता है. इस प्रजाति के सांप विषैले नहीं होते हैं.