छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वनरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश होकर गिरा युवक, मौत - FOREST GUARD RECRUITMENT

छत्तीसगढ़ में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान शनिवार को दूसरी मौत हुई.

FOREST GUARD RECRUITMENT
वनरक्षक भर्ती (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 14, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 2:58 PM IST

कोरबा:वन विभाग में वनरक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. 4 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट चल रहा है जो 18 दिसंबर तक चलेगा. कोरबा में भी वनरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. इसी दौरान एक युवक बेहोश होकर गिर गया.

वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान मौत: कोरबा के टीपी नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में वनरक्षक भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण चल रहा है. इस दौरान अभ्यर्थियों का हाइट, लंबाई, चौड़ाई के साथ ही रेस, ऊंची कूद जैसी गतिविधियों में पास होना पड़ता है. इस दौरान शनिवार सुबह दौड़ लगाने के दौरान एक युवक बेहोश होकर गिर गया. युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अभ्यर्थी की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

घर वालों से पता चला कि कुछ गड़बड़ हो गई है. भर्ती में दौड़ लगाने के लिए गया था. मेरे भाई का लड़का उसी के साथ था. फोन कर उसी ने सारी घटना की जानकारी दी. हमलोग जल्दी जल्दी में यहां पहुंचे. वन विभाग की भर्ती में शामिल होने के लिए आया था. पहले से तबीयत खराब थी या नहीं इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. :सुकुमार सिंह, मृतक के परिजन

वन रक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी. अभ्यर्थी अकलतरा का रहने वाला था. मृतक 200 मीटर की रनिंग पूरा कर बैठा ही था कि उसे चक्कर आ गया. हम लोग तुरंत अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. :मृत्युंजय शर्मा, रेंजर, कोरबा वन मंडल

कांकेर वनरक्षक भर्ती में युवक की मौत:इससे पहले9 दिसबंर को कांकेर में वन रक्षक भर्ती के दौरान भी एक युवक की मौत हुई. शहर के सैनिक ग्राउंड में फॉरेस्ट गार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा था. इस दौरान 50 मीटर दौड़ लगाते हुए एक युवक बेहोश होकर मैदान में गिर गया.वनरक्षक भर्ती आयोजित करने वाले अधिकारी कर्मचारियों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

वन रक्षक भर्ती रैली चल रही थी. अभ्यर्थी दौड़ लगाकर बैठा ही था कि उसकी तबीयत खराब हो गई. हमलोग अस्पताल लेकर आए जहां उसकी डेथ हो गई.:प्रमोद डनसेन, टीआई, सिविल लाइन थाना

अग्निवीर भर्ती रैली में युवक की मौत:10 दिसंबर को रायगढ़ स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान दौड़ लगाने के बाद एक 20 साल का युवक मनोज कुमार साहू दौड़ने के बाद बेहोश होकर गिर गया. स्टेडियम में मौजूद जिला स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने अभ्यर्थी की मौके पर ही जांच की. जिसके बाद युवक को रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां युवक की मौत हो गई.

वन रक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट, मैदान में दौड़ रहे अभ्यर्थी की मौत
रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली, अभ्यर्थी मैदान में गिरकर बेहोश, इलाज के दौरान तोड़ा दम -
एनएसएस कैंप में छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, 10 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
Last Updated : Dec 14, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details