ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कुल चार बैठकें होंगी, रजत जयंती वर्ष भी होगा खास - WINTER SESSION OF CG ASSEMBLY

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह सेशन 20 दिसंबर तक चलेगा.

WINTER SESSION OF CG ASSEMBLY
छत्तीसगढ़ विधानसभा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2024, 10:17 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है. इसमें कुल चार बैठकें होंगी. 18 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन गुरु घासीदास जयंती है. यही वजह है कि इस बार विधानसभा में कुल चार बैठकें होंगी. विधानसभा सत्र के पहले दिन 16 दिसंबर सोमवार को राज्यसभा के पूर्व सांसद गोपाल व्यास को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद 2024 के अनुपूरक आय विनियोग पर चर्चा होगी.

विधि विशेष कार्य पर होगी चर्चा: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य के वेतन भत्तों पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन होगा. कैबिनेट की बैठक में हाल के किए गए संशोधन के प्रारुप को भी विधानसभा में पेश किया जा सकता है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को मीटिंग की थी. जबकि इस सत्र में विपक्ष की क्या रणनीति होगी इसको लेकर शनिवार को कांग्रेस ने बैठक की थी.

धान खरीदी समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन में गर्मी देखने को मिल सकती है. विपक्ष राज्य में धान खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठा रहा है. इस मुद्दे पर सदन में सियासी संग्राम देखने को मिल सकता है. विपक्ष की तरफ से लगातार कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जा रहा है. इसका असर भी सदन में दिख सकता है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष: छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष इस बार मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर 2000 को हुई थी. इस लिहाज से विधानसभा के रजत जयंती वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. रजत जयंती वर्ष 14 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 तक मनाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान शीतकालीन सत्र के पहले दिन सभी विधायकों का स्वागत गणतंत्र ध्वनि के माध्यम से किया जाएगा. छाया चित्रों की प्रदर्शनी के अलावा नए विधानसभा के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही विधानसभा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा.

रजत जयंती वर्ष के दौरान पूरे साल हर महीने कुछ ना कुछ कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा. 16 दिसंबर 2024 विधानसभा सत्र का पहला दिन होगा. माननीय सदस्यों का स्वागत नर्तक दल के माध्यम से विधानसभा के प्रवेश द्वार में किया जाएगा. बजट सत्र 2025 के दौरान माननीय सदस्यों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन होगा.- रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

सदन में माननीय सदस्यों को संबोधित करते हुए वहां महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जाएगा. बजट सत्र में हमारा प्रयास रहेगा कि राष्ट्रपति जी को आमंत्रित करके विधायकों को संबोधित करे. माननीय सदस्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इसमें बाहर के कलाकार नहीं बल्कि विधायक ही हिस्सा लेंगे.- रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

विद्यार्थियों को विधानसभा भ्रमण कराया जाएगा: विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के मौके पर विद्यार्थियों को विधानसभा का भ्रमण कराया जाएगा.प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शुक्रवार के दिन राज्य के सभी 10वीं 12वीं और कॉलेज के लगभग 100 छात्राओं को विधानसभा का भ्रमण कराया जाएगा. यह कार्यक्रम पूरे साल भर चलेगा. साल भर होने वाले आयोजन में पत्रकारों के लिए संगोष्ठी. महिला विधायकों और महिला संगठनों की महिलाओं को बुलाकर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा. अगस्त 2025 में संभावित मानसून सत्र के दौरान प्रदेश की ख्याति नाम कलाकारों से जुड़ा कार्यक्रम किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में पीपल फॉर पीपुल अभियान का किया आगाज, जानिए पीपल का पेड़ कितना फायदेमंद

शीतकालीन सत्र 2024: मोदी कैबिनेट ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को दी मंजूरी: सूत्र

आपके नक्सलवाद छोड़ने से मुझे हुई ज्यादा खुशी, सरेंडर नक्सलियों से बोले अमित शाह

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है. इसमें कुल चार बैठकें होंगी. 18 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन गुरु घासीदास जयंती है. यही वजह है कि इस बार विधानसभा में कुल चार बैठकें होंगी. विधानसभा सत्र के पहले दिन 16 दिसंबर सोमवार को राज्यसभा के पूर्व सांसद गोपाल व्यास को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद 2024 के अनुपूरक आय विनियोग पर चर्चा होगी.

विधि विशेष कार्य पर होगी चर्चा: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य के वेतन भत्तों पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन होगा. कैबिनेट की बैठक में हाल के किए गए संशोधन के प्रारुप को भी विधानसभा में पेश किया जा सकता है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को मीटिंग की थी. जबकि इस सत्र में विपक्ष की क्या रणनीति होगी इसको लेकर शनिवार को कांग्रेस ने बैठक की थी.

धान खरीदी समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन में गर्मी देखने को मिल सकती है. विपक्ष राज्य में धान खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठा रहा है. इस मुद्दे पर सदन में सियासी संग्राम देखने को मिल सकता है. विपक्ष की तरफ से लगातार कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जा रहा है. इसका असर भी सदन में दिख सकता है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष: छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष इस बार मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर 2000 को हुई थी. इस लिहाज से विधानसभा के रजत जयंती वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. रजत जयंती वर्ष 14 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 तक मनाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान शीतकालीन सत्र के पहले दिन सभी विधायकों का स्वागत गणतंत्र ध्वनि के माध्यम से किया जाएगा. छाया चित्रों की प्रदर्शनी के अलावा नए विधानसभा के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही विधानसभा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा.

रजत जयंती वर्ष के दौरान पूरे साल हर महीने कुछ ना कुछ कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा. 16 दिसंबर 2024 विधानसभा सत्र का पहला दिन होगा. माननीय सदस्यों का स्वागत नर्तक दल के माध्यम से विधानसभा के प्रवेश द्वार में किया जाएगा. बजट सत्र 2025 के दौरान माननीय सदस्यों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन होगा.- रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

सदन में माननीय सदस्यों को संबोधित करते हुए वहां महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जाएगा. बजट सत्र में हमारा प्रयास रहेगा कि राष्ट्रपति जी को आमंत्रित करके विधायकों को संबोधित करे. माननीय सदस्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इसमें बाहर के कलाकार नहीं बल्कि विधायक ही हिस्सा लेंगे.- रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

विद्यार्थियों को विधानसभा भ्रमण कराया जाएगा: विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के मौके पर विद्यार्थियों को विधानसभा का भ्रमण कराया जाएगा.प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शुक्रवार के दिन राज्य के सभी 10वीं 12वीं और कॉलेज के लगभग 100 छात्राओं को विधानसभा का भ्रमण कराया जाएगा. यह कार्यक्रम पूरे साल भर चलेगा. साल भर होने वाले आयोजन में पत्रकारों के लिए संगोष्ठी. महिला विधायकों और महिला संगठनों की महिलाओं को बुलाकर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा. अगस्त 2025 में संभावित मानसून सत्र के दौरान प्रदेश की ख्याति नाम कलाकारों से जुड़ा कार्यक्रम किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में पीपल फॉर पीपुल अभियान का किया आगाज, जानिए पीपल का पेड़ कितना फायदेमंद

शीतकालीन सत्र 2024: मोदी कैबिनेट ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को दी मंजूरी: सूत्र

आपके नक्सलवाद छोड़ने से मुझे हुई ज्यादा खुशी, सरेंडर नक्सलियों से बोले अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.