पलामूःजिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के जमुआ कला गांव में अंधविश्वास के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई है. मृत युवक की पहचान रामनाथ पासवान के 29 वर्षीय पुत्र मंतोष पासवान के रूप में की गई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को सोते समय उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया था.
झाड़-फूंक में हो गई देर, चली गई युवक की जान
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय पहले झाड़-फूंक कराने के लिए बिहार के नबीनगर ले गए. वहां घंटों तक झाड़-फूंक चलता रहा, लेकिन मंतोष की हालत सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ती गई. काफी समय गंवाने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो मंतोष के परिजन उसे लेकर हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया.
समय पर अस्पताल पहुंचता तो बच सकती थी जान
इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त अंधविश्वास उजागर हुआ है. समय पर चिकित्सा नहीं होने से मंतोष की जान चली गई, जबकि यदि सही समय पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचते तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.युवक की मौत के बाद हैदरनगर पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में ले लिया.