गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद प्रखंड की मोतीलेदा पंचायत के बरमसिया टोला में शनिवार की सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बरमसिया टोला निवासी मुन्ना राणा के पुत्र कमलदेव राणा के रूप में की गई है.
11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आया युवक
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घर की छत के ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार शनिवार की अहले सुबह अचानक टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में कमलदेव आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार हाई वोल्टेज तार को घर के ऊपर से हटाने के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यदि बिजली विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो सड़क जाम करेंगे.
घटना के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे गांव
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी और सीओ प्रियंका प्रियदर्शी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया.मौके पर बीडीओ और सीओ ने मुआवजे के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात की. जिसके बाद तत्काल सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के द्वारा पीड़ित परिवार को 20 हजार नगद सहायता राशि उपलब्ध कराई गई. वहीं बिजली विभाग की तरफ से एक लाख मुआवजा के रूप में देने की बात पर सहमति बनी. जिसमें तत्काल 20 हजार नगद पीड़ित परिवार को विभाग के कर्मी द्वारा दिया गया.
पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन