खूंटीःजिले के खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी हुई युवती को मामूली चोट आई है. मृत युवक की पहचान चारिद गांव निवासी मथुरा मुंडा के रूप में की गई है.
युवक-युवती बाइक से खूंटी की ओर जा रहे थे
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर युवक और युवती चारिद गांव से खूंटी की ओर जा रहे थे. इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से हादसा हो गया. जैसे ही युवक बाइक से सड़क पर गिरा, ट्रक का पिछला पहिया युवक के सर पर चढ़ गया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ट्रक की चपेट में आई बाइक
जानकारी अनुसार चारिद गांव निवासी मथुरा मुंडा और उसकी महिला मित्र प्रिया एक साथ बारिश में भींगते हुए खूंटी जा रहे थे. इस क्रम में आईओसीएल के समीप ट्रक की चपेट में आ गए. हालांकि युवक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन सड़क पर गिरते ही हेलमेट सर से अलग हो गया और ट्रक का पिछला पहिया युवक के सर पर चढ़ गया.
हादसे में युवती बाल-बाल बची
वहीं हादसे में बाइक पर पीछे बैठी युवती सड़क के किनारे गिर गई. इस कारण उसे हल्की चोट आई है. युवती हादसे में बाल-बाल बच गई. वहीं बारिश होने के कारण सड़क पर लोगों की आवाजाही कम थी. इस कारण युवती किसी से मदद नहीं मांग सकी. काफी देर बाद एक राहगीर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मृत युवक के परिजनों को दी गई घटना की जानकारी
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई. इस संबंध में थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि मृतक मथुरा मुंडा के महिला मित्र के जरिए परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
खूंटी में यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर गिरी पुल के नीचे, कई लोग घायल - ROAD ACCIDENT IN KHUNTI
खूंटी में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मौके पर ही एक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल
खूंटी में बाइकसवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो युवक की मौत, दो घायल