गिरिडीह: जिला में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया है. घटना गिरिडीह शहर की है. मृतक की पहचान कुरैशी मुहल्ला निवासी 26 वर्षीय शाहिद कुरैशी था. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजन व स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा और सड़क जाम कर दिया गया है. इस दौरान नारेबाजी और हो-हंगामा होने लगा है.
सड़क जाम व हंगामा की सूचना पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के साथ कई पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन को अनदेखी करते रहे. स्थानीय लोगों द्वारा लगातर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की है. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुदिव्य कुमार, जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया, माले नेता राजेश सिन्हा, कांग्रेस नेता अजय सिन्हा के साथ मो. इस्तियाक भी पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी से बात की गई.
इस दौरान पता चला कि ट्रक पकड़ा जा चुका है और उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया गया है. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की बात करते हुए भीड़ को तितर बितर करने का काम किया है. जिसके बाद भीड़ हटाने में पुलिस कामयाब हुए. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि मृतक युवक अपनी साइड से ट्रक पार कर रहा था. लेकिन ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण बाइक वाला ट्रक की चपेट में आ गया.