कोरिया:कोरिया जिला अस्पताल में पेट दर्द की समस्या को लेकर भर्ती हुए 23 साल के युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती युवक इतना भी गंभीर नहीं था कि उसकी मौत हो जाए. वह अपने साथी, भाईयों से बातचीत कर रहा था. डॉक्टर के परामर्श पर उसे दवा देने के साथ ही स्लाइन चढ़ाया जा रहा था. इस बीच युवक का पेट दर्द बढ़ गया और बेड पर तड़पते हुए उसकी मौत हो गई.
कोरिया जिला अस्पताल में युवक की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आराेप - KOREA DISTRICT HOSPITAL
कोरिया जिला अस्पताल में शनिवार को युवक की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 22, 2024, 10:29 PM IST
परिजनों के आरोप को चिकित्सक ने बताया गलत: इस पूरे मामले में परिजनों का कहना है, "युवक को समय पर अस्पताल लेकर आने के बाद भी उसकी मौत हो गई. अस्पताल की ओर से इलाज में लापरवाही बरती गई है. हम अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हैं." वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ आर एस सेंगर का कहना है, ","शाम 5 बजे डॉक्टर ने युवक को अस्पताल में भर्ती किया था. रात 9 बजे उसकी हालत खराब हुई और मौत हो गई. डॉक्टर ने सोनोग्राफी जांच के लिए लिखा था, सुबह जांच होनी थी, लेकिन इससे पहले ही युवक की मौत हो गई. कोई भी डॉक्टर नहीं चाहता कि उसके मरीज के साथ गलत हो, परिजनों का आरोप गलत है. "
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जिला अस्पताल में मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई हो. इससे पहले भी इलाज के दौरान मरीज की मौत हो चुकी है. कई बार डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगता आया है. हालांकि ऐसे केसेज बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, इस मामले में डॉक्टर ने परिजनों के आरोप को गलत ठहराया है.