कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास में बन रहे ओवरब्रिज के पास सोमवार रात 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान भदोडीह निवासी अहमद खान के पुत्र इकबाल खान के रूप में की गई.
युवक नमाज अदा करने गया था छत पर
जानकारी के मुताबिक इकबाल अपनी छत पर नमाज अदा करने जा रहा था. इस क्रम में वह छत के ऊपर से गुजरे 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इकबाल मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृत युवक के मामा ने बताया कि तार को हटाने के लिए कई बार विभाग को आवेदन दिया गया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उनके भांजे की मौत से पहले यहां तीन और लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है. लेकिन फिर भी विभाग की नींद नहीं खुल रही है.