हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जंगली जानवरों के लिए ले जा रहे थे पानी का टैंकर, रास्ते में ट्रैक्टर पलटने से 1 की मौत...4 घायल - accident Una - ACCIDENT UNA

पंजाब की सीमा से सटे पंडोगा गांव के वनखंडी में पेश आए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. बुधवार सुबह मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया.

ACCIDENT UNA
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 1:30 PM IST

ऊना: पंजाब की सीमा से सटे पंडोगा गांव के वनखंडी में पेश आए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से दो लोगों को नाजुक हालात के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मृतक युवक की पहचान पंडोगा निवासी 19 वर्षीय कुलविंदर सिंह पुत्र ज्ञान चंद के रूप में की गई है.

पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. बुधवार सुबह मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पंडोगा के रहने वाले पांच युवक भीषण गर्मी के चलते वनखंडी के वन क्षेत्र में रहने वाले जंगली जानवरों और पशुओं के लिए ट्रैक्टर के साथ पानी का टैंकर अटैच करके ले जा रहे थे. इसी दौरान वनखंडी क्षेत्र में वह हादसे का शिकार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया गया.जहां चिकित्सकों ने कुलविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया.

हादसे में पंडोगा के 35 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह, 19 वर्षीय राहुल पुत्र सुरेंद्र कुमार, 30 वर्षीय सूरज पुत्र दिलबाग सिंह और 31 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र सूरम चंद का उपचार शुरू किया गया, लेकिन रणजीत और सूरज की लगातार बिगड़ती हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फौरन चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर कर दिया.

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस में इस घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: JOA-IT पोस्ट कोड 903 और 939 मामला, सिर्फ इतने युवाओं को मिलेगी नौकरी

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट तक सिस्टम से लड़ी अकेली नारी, पति को खो चुकी शीला के संघर्ष से हजारों कर्मियों को मिला अनुबंध अवधि की पेंशन का हक

ABOUT THE AUTHOR

...view details