झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में कुट्टी काटने की मशीन की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत - YOUNG MAN DIED IN KODERMA

कोडरमा में एक कुट्टी काटने के दौरान एक युवक मशीन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.

YOUNG MAN DIED IN KODERMA
तिलैया थाना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 5:37 PM IST

कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के डोईयाडीह में रविवार सुबह कुट्टी काटने की मशीन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान तिलैया प्रखंड के अंतर्गत डोईयाडीह निवासी अनिल साव के रूप में की गई है.

कोडरमा ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

हादसे के बाद पुलिस मौके पर डोईयाडीह गांव पहुंची और मामले की जानकारी आस-पास के लोगों से ली. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अनिल अपने घर के समीप कुट्टी काटने की मशीन से पराली (पुआल) की कटिंग कर रहे थे. इसी दौरान अचानक पैर स्लिप हो गया और वे मशीन की चपेट में आ गए. उनका एक हाथ मशीन में फंसकर कट गया.

हादसे को देखते हुए घर वालों ने आनन फानन में मशीन को बंद किया और गंभीर रूप से घायल अनिल को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर गए. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details