लोहरदगाःजिले के कैरो थाना क्षेत्र के एड़ादोन-जिंगी पथ में कोयल नदी के किनारे पुल के समीप गुरुवार को एक युवक की लाश मिली है. मृत युवक की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के तान गांव निवासी सिल्वेस्टर मिंज के 25 वर्षीय पुत्र सहोदन मिंज के रूप में की गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में कैरो थाना प्रभारी कुलदीप कुमार टोप्पो ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.
हाल में ही जेल से बाहर आया था युवक
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था. हालांकि युवक किस मामले में जेल गया था इस बात का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी कि कोयल नदी पुल के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.