उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले गुप्तांग काटा फिर युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका, आरोपी घर से बुलाकर दिया वारदात को अंजाम - Murder In Raebareli - MURDER IN RAEBARELI

यूपी के रायबरेली में एक युवक का शव तालाब में में मिला है. युवक बाराबंकी का रहने वाला था, जिसकी उसके गांव के ही व्यक्ति ने हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है.

रायबरेली के तालाब में मिला शव.
रायबरेली के तालाब में मिला शव. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 10:27 PM IST

रायबरेलीः शिवगढ़ थाना क्षेत्र के घुमावा पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले गांव घुमावा में एक युवक का शव तालाब में उतराता मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त बाराबंकी जिले के 32 वर्षीय गोविंद के रूप में हुई है. जो तीन दिन से लापता था.

जानकारी के मुताबिक, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रायबरेली बॉर्डर के पास घुमावा गांव के तालाब में शव देखकर जानवर चराने गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त कराई. इसके बाद मृतक गोविंद के परिजनों को सूचना दी. हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के राही गांव निवासी परिजनों का आरोप है कि गोविंद को गांव के श्यामू सिंह ने घर बुलाकर पहले जमकर मारा और फिर उसकी हत्या करके शव पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले श्यामू सिंह और गोविंद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.


थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया कि बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र राही गांव श्यामू सिंह ने गोविंद को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया था. आरोपी श्यामू सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, अब गोविंद का शव बरामद हुआ है. जगजीवन ने बताया कि उनके भतीजे गोविंद को सोनू सिंह पकड़ कर ले गए थे. गोविंद की हत्या कर शरीर से कपड़े निकाल करके तालाब में फेंक दिया था. हत्या से पहले श्यामू सिंह ने उनके भतीजे के गुप्तांग को भी काट दिया था. भतीजे का शव उन्हें रायबरेली क्षेत्र में मिला है.

इसे भी पढ़ें-दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता; ससुरालियों ने हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंका

Last Updated : Aug 21, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details