फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने होटल में आत्महत्या कर ली. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को मौके से एक सुसाइट नोट, मृतक का मोबाइल फोन भी मिला है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंचे, जिन्होंने साक्ष्य इकट्ठे किए.
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम मुकेश कुमार (25) है जोकि मूलरूप से हमीरपुर जिले के लालपुरा का रहने वाला था. शनिवार की शाम को मुकेश ने टूंडला के होटल में कमरा लिया था. मुकेश ने जब सुबह कमरा नहीं खोला और खाने पीने के लिए कोई ऑर्डर नहीं किया तो होटलकर्मियों ने काफी आवाज लगाई. जबाब न मिलने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो मुकेश का शव मृत अवस्था में कमरे में था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक एक्सपर्टस को बुलाया. मौके से साक्ष्य भी इकट्ठे किये. पुलिस को मौके से एक सुसाइट नोट और एक युवती का फोटो मिला है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइट नोट के आधार पर इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है.
सीओ टूंडला अनिवेश कुमार का कहना है कि रविवार साढ़े 11 बजे जानकारी मिली थी कि टूंडला स्थित एक होटल में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. युवक का नाम मुकेश है जोकि हमीरपुर जिले का रहने वाला था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है. मौके से मिले सुसाइड नोट और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में जो भी विधिक कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी. सुसाइट नोट में लिखा है कि 'उसकी इंस्टाग्राम पर फिरोजाबाद की एक लड़की से दोस्ती हो गई. लड़की ने पहले शादी के लिए हां कर दी, लेकिन बाद में उसने इनकार कर दिया. बस इसी बात से वह अवसाद में था, जिसके चलते वह आत्महत्या कर रहा है.'